चौ० हरलाल मैमोरियल ट्रस्ट एक सामाजिक संस्था है जो 29 अक्टूबर सन 2014 से लगातार समाज
में सामाजिक कार्य कर रही है संस्था ने आज तक 25000 से अधिक निर्धन/गरीब बालिकाओं एवं महिलाओं को निशुल्क सिलाई, पार्लर, कम्प्यूटर व हस्तशिल्प सिखाकर कर डिप्लोमा दे चुकी है । ट्रस्ट भारत के 13 राज्यों में सामाजिक कार्य कर रही है ।
ट्रस्ट ने डेढ़ लाख छायादार व फलदार पौधों का पौधारोपण किया है जिसमें 90% पौधे आज पेड़ बन चुके है ।
ट्रस्ट ने शिक्षा व खेल के क्षेत्र में समय समय पर प्रतिभाशाली बच्चों को सम्मानित करने का कार्य किया है जिससे समाज में एक प्रेरणा मिले और ज्यादा से ज्यादा बच्चे उनसे शिक्षा ले और कामयाब हो सके ।
ट्रस्ट की तरफ से दो निर्धन/गरीब कन्याओं की शादी भी कराई गई है ।
ट्रस्ट समाज में परिस्थिति को देखते हुए हमेशा कार्य करती रही है जैसे आंखो के लिए फ्री कैंप लगवाना, सर्दियों में गर्म कपड़ों का वितरण करना, गर्मियों में शीतल जल की व्यवस्था करना और पियाऊ लगवाना, दिव्यांगजन को मदद करना, वृद्ध लोगों के लिए पेंशन की व्यवस्था करना या मदद करना, घायल गायों/पशुओं की चिकित्सा की व्यवस्था करना आदि आदि कार्य करना ।